आगरा:- बाइक सवार पिता पुत्र को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर रौंद दिया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांसयमुना फेस-1 स्तिथ आसीआइसीआई बैंक के एटीएम के सामने आगरा-फ़िरोज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक पर दो लोग चल रहे थे। उनके पीछे हरियाणा नम्बर का एक ट्रक तेज गति से आया और मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक दोनों को रौंदता हुआ हाईवे पर भाग खड़ा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक का पहिया एक मृतक के ऊपर से चढ़कर निकल गया। दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुँची। शवो को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से एसएन मोर्चरी भिजवाया गया। मृतकों की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।
पुल के ऊपर खड़ा छोड़ भागे ट्रक
हरियाणा नम्बर के जिस ट्रक ने बाइक सवार युवको को रौंदा था उसे कुछ लोगो ने दौड़कर पकड़ने की कोशिश की। भीड़ को अपने पीछे आता देख चालक और परिचालक ट्रक को शाहदरा फ्लाई ओवर के ऊपर खड़ा छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को दूसरे चालक की सहायता से थाने खड़ा करवा दिया है।
पुल के ऊपर खड़ा छोड़ भागे ट्रक
हरियाणा नम्बर के जिस ट्रक ने बाइक सवार दोनो युवकों को रौंदा था उसे कुछ लोगो ने दौड़कर पकड़ने की कोशिश की। भीड़ को अपने पीछे आता देख चालक और परिचालक ट्रक को शाहदरा फ्लाई ओवर के ऊपर खड़ा छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को दूसरे चालक की सहायता से थाने खड़ा करवा दिया है।
- Agra News: भाजपा नेताओं के गढ़ में सड़कें बदहाल, गायत्री विहार में कीचड़ और गड्ढों से परेशान लोग खुद कर रहे मरम्मत - October 27, 2025
- देवीराम की मिठाई में निकले ‘कीड़े’: क्या सिर्फ़ चीनी में निकले हैं, या हमारे भरोसे में भी? - October 27, 2025
- सुल्तानपुर: अमर्यादित बयान और लापरवाही के आरोप में वीर सिंहपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद निलंबित - October 27, 2025