तीसरी बाईपास रेललाइन से सिंचाई की गूल बंद, सिंचाई न हो पाने से किसानों में रोष
आगरा। विकास खंड विचपुरी के गांव बरारा और नगला भूरिया के सैकड़ों किसान सिंचाई संकट से जूझ रहे हैं। कीथम से भांडई तक निर्माणाधीन तीसरी बाईपास रेललाइन के कारण गड़सानी माइनर की गूल (कुलावा 12) अवरुद्ध हो गई है, जिससे खेतों की सिंचाई बाधित हो रही है। यही गूल गांव बरारा के तालाब को भी भरती थी, जिसका उपयोग पशुओं को पानी पिलाने और नहलाने में होता था। गूल बंद होने से ग्रामीणों और किसानों में गहरा आक्रोश है।
इन दोनों गांवों के प्रभावित किसानों ने जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और रेल विकास निगम लिमिटेड को जल्द समाधान के निर्देश दिए हैं।
किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में गूल को पूर्ववत सुचारु नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों में धीरज सिंह, राम कुमार, लक्ष्मण सिंह, राजन सिंह, डॉ. करतार सिंह, मंगल सिंह, अर्जुन सिंह, वेद प्रकाश, सरनाम सिंह और नीतू सिंह शामिल रहे।
- Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये - July 12, 2025
- आगरा की नगमा बेगम हरियाणा के नूंह जिले से अरेस्ट, साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराती थी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड - July 12, 2025
- Agra News: दुकान का शटर तोड़कर 18 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर - July 12, 2025