आगरा। नवरात्रों की पावन बेला पर द ड्रीम टीम सामाजिक संस्था द्वारा तीसरी निशुल्क डांडिया नाइट का भव्य आयोजन द जेल हाउस, कारगिल पर किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी एसआईबी आकांक्षा शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष कनिष्का केशवानी ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन लगातार तीन वर्षों से हो रहा है और संस्था की महिलाओं को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।
रात्रि में महिलाओं ने डांडिया की थाप पर झूमकर नृत्य किया और पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम में रोचक खेल भी कराए गए, जिनमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
आरजे सचिन ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से माहौल को और जीवंत कर दिया। आयोजन की सफलता में जय झूलेलाल सेवा संगठन परिवार के अध्यक्ष दीपक आतवानी, मंत्री सुनील केशवानी, लक्की सावलानी, मीडिया प्रभारी तरुण कुमार जुम्मानी, व कमल जुम्मानी,पंकज जिंदल का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आकांक्षा शुक्ला, कोमिला सुनीधर, राखी कौशिक, महामंत्री जानवी पहलजानी, कोषाध्यक्ष सहज बदलानी, बबीता जिंदल गार्गी, काव्या, कंचन, शिखा, आरती आतवानी, अनु आतवानी, सोनी सावलानी, मुस्कान सावलानी, पलक, लवली, नीलम, नैना, मोना, आयुषी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
डांडिया नाइट का यह उत्सव सांस्कृतिक समृद्धि, महिला सहभागिता और सामूहिक उत्साह का अनुपम उदाहरण बना।
रिपोर्टर- up18News
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025