Agra News: दयालबाग के खेतों में श्रम और साधना का संगम; संयुक्त वार्षिक समारोह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

PRESS RELEASE

आगरा। दयालबाग के पावन खेतों में आज संयुक्त वार्षिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। नियमित कृषि गतिविधियों के साथ आयोजित इस भव्य आयोजन में टेलरिंग स्कूल, चिल्ड्रन्स रिक्रिएशन सेंटर (सीआरसी) तथा 13 छप्पर/20 कोठरी से संबंधित विविध रचनात्मक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

समारोह ने दयालबाग की परंपरा के अनुरूप श्रम, साधना और सृजन का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसमें अनुशासन, भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।

समारोह के दौरान जब गुरु महाराज एवं रानी साहिबा जी दयालबाग के खेतों में पधारे, तो उपस्थित सत्संगियों में विशेष आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिला। पूरे वातावरण में श्रद्धा और आनंद का संचार हो गया।

संयुक्त प्रार्थना से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त प्रार्थना के साथ किया गया। सबसे पहले “तेरे चरणों में” शीर्षक से जॉइंट प्रेयर सम्पन्न कराई गई, जिसमें उपस्थित सत्संगियों ने भावविभोर होकर सहभागिता की। प्रार्थना के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा और सभी ने एकाग्रता के साथ सामूहिक साधना का अनुभव किया।

टेलरिंग स्कूल की सारगर्भित शब्द-पाठ प्रस्तुति

इसके पश्चात टेलरिंग स्कूल की ओर से शब्द-पाठ की सारगर्भित प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अनुशासन, स्पष्ट उच्चारण और भावपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ संदेश को प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।

सीआरसी बच्चों के गीतों ने मोहा मन

इसके बाद चिल्ड्रन्स रिक्रिएशन सेंटर (सीआरसी) के बच्चों ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की मासूमियत, आत्मविश्वास और मंच पर अनुशासित प्रस्तुति ने समारोह को और अधिक जीवंत बना दिया।

“दिल का हुज़रा” कार्यक्रम ने कराया आत्मचिंतन

समारोह की अगली कड़ी में 13 छप्पर/20 कोठरी समूह द्वारा प्रस्तुत “दिल का हुज़रा” कार्यक्रम ने वातावरण को गहन भावनाओं से भर दिया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को आत्मचिंतन की ओर प्रवृत्त किया और आध्यात्मिक संदेश को प्रभावी रूप से सामने रखा।

समापन भी संयुक्त प्रार्थना से

कार्यक्रम के अंत में पुनः संयुक्त प्रार्थना कर समारोह को विराम दिया गया। समापन के दौरान भी श्रद्धा, शांति और एकात्मता का भाव बना रहा।

580 केंद्रों पर हुआ सजीव प्रसारण, लाखों सत्संगी जुड़े

इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों सत्संगियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सहभागिता की। आयोजन का देश-विदेश के लगभग 580 केंद्रों पर सजीव प्रसारण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में सत्संगी इस आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ सके।

समारोह के बाद अन्य गतिविधियां भी रहीं जारी

संयुक्त वार्षिक समारोह के उपरांत पूर्व निर्धारित अन्य गतिविधियों का भी क्रमबद्ध रूप से आयोजन किया गया। आयोजन में वीना कुमार (समन्वयक, चिल्ड्रन्स रिक्रिएशन सेंटर) के साथ प्रीतम प्यारी, मोना सतसंगी, वीना सतसंगी, माला श्रीवास्तव, डी. बसंता, इन्दु मिश्रा, गीता खत्री, नम्रता गुप्ता, जसप्रीत सक्सेना, सुरत वर्मा सहित विभिन्न कार्यक्रम समूहों से जुड़े प्रतिभागी, विद्यार्थी एवं संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने कार्यक्रमों के माध्यम से रचनात्मक गतिविधियों का अनुशासित और सुंदर प्रदर्शन किया। संपूर्ण वातावरण भक्ति, अनुशासन और उल्लास से परिपूर्ण रहा, जिसने दयालबाग की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक परंपरा को और अधिक सुदृढ़ किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh