Agra News: अनुशासन और आत्मरक्षा का संगम; दयालबाग राइफल क्लब में दिखा 100 निशानेबाजों का दम, वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

PRESS RELEASE

आगरा: ताजनगरी की प्रतिष्ठित संस्था दयालबाग राइफल क्लब का 58वां वार्षिकोत्सव रविवार को अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के जयघोष के बीच संपन्न हुआ। दयालबाग स्थित राइफल रेंज पर आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल खेल भावना का प्रदर्शन हुआ, बल्कि युवाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करने का संकल्प भी दोहराया गया। प्रतियोगिता के दौरान 25 मीटर और 50 मीटर की रेंज पर सदस्यों ने अपनी अचूक निशानेबाजी से सभी को दंग कर दिया।

​परम पूज्य हुजूर साहब की उपस्थिति ने भरा उत्साह

कार्यक्रम की गरिमा उस समय चरम पर पहुंच गई जब हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब और आदरणीय रानी साहिबा प्रतियोगिता स्थल पर पधारे। उनके आशीर्वचन और सानिध्य ने प्रतिभागियों में धैर्य, समर्पण और खेल भावना के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।

सेना के वरिष्ठ अधिकारी दे रहे हैं प्रशिक्षण

क्लब के सचिव स्वामी दयाल सिंह ने बताया कि क्लब में वर्तमान में करीब 1200 आजीवन सदस्य हैं। विशेष बात यह है कि यहाँ मेजर जनरल, ब्रिगेडियर और कर्नल स्तर के सेना के वर्तमान और सेवानिवृत्त अधिकारी युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल चेतना के साथ-साथ आत्मरक्षा की दक्षता विकसित करना है।

​कड़े मुकाबले के बीच ये रहे विजेता

कुल 100 प्रतिभागियों में से प्रारंभिक चयन के बाद फाइनल राउंड हुआ, जिसमें निम्नलिखित निशानेबाजों ने बाजी मारी:

विजेता श्रेणी: प्रियदर्शिनी, डॉ. निहार, आलोक यादव, नामरतन, भारत भूषण और आनंद कुमार।

चैंपियंस श्रेणी (शीर्ष स्थान): नंदिता सतसंगी, अचरज दयाल और प्रकाश साहनी।

कुशल प्रबंधन और सेना का मार्गदर्शन

प्रतियोगिता के सफल संचालन में कर्नल एस. के. सतसंगी और कर्नल रवि प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन का पूर्ण प्रबंधन स्वामी दयाल सिंह (सचिव) के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया और क्लब की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh