holi in mathura

मथुरा में होली खेलने से पहले से सावधान, मोटे, मधुमेह और दिल के मरीजों की जा सकती है जान

PRESS RELEASE

Mathura, Uttar Pradesh, India. होली के हुड़दंग में सेहत का भी ध्यान रखें। उत्साह में चिकित्सकों की दी गई सलाह को न भूलें। खास कर वह लोग जिन्हें कुछ बीमारियां हैं। दिल की मरीज, ओवरवेट और डायबिटिक हिस्ट्री वाले मरीज इस दौरान सावधानी बरतें, अन्यथा की स्थिति में लापवारही आप पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में दिल के मरीजों के लिए भीड़ भड़क्का कई बार घातक साबित हो सकता है। लठामार होली के दिन बरसाना में और इसके अगले दिन वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर इसी तरह की घटना हुई। यह इस तरह की दूसरी घटना हुई है।

चिकित्सकों ने हिदायत दी है कि हार्ट से जुड़ी परेशानियों से ग्रसित और अधिक वजन की समस्या से जूझ रहे लोग ऐसे स्थानों पर जाने से परहेज करें जहां ज्यादा भीड़ रहती है। भीड़ का दबाव कई बार ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल के सीएमएस डॉ.संजीव कुमार जैन ने बताया कि ऐसे लोगों को भीड़ भड़क्के से बचना चाहिए। ऐसे मरीज जो होते हैं उनको ऑक्सीजन की कमी तुरंत होती है। ये लोग भीड़भाड़ के बीच बिल्कुल न जाएं, यदि आपको लगता है कि भीड़ ज्यादा है तो ये लोग बाहर से ही दर्शन करें। कई बार दबाव इतना अधिक पड़ जाता है कि मरीज को एक दम से स्ट्रेच (तनाव) हो जाता है। हार्ट अटैक की परेशानी में कार्डियक अटैक होता है। वह टेंशन की वजह से होता है। ऐसे में टेंशन ज्यादा होने पर एंजाइना पेन बढ़ जाता है। ऑक्सीजन की कमी, तनाव और दबाव इन तीनों चीजों से ऐसे मरीजों को बचना चाहिए और बुजुर्ग लोगों को जिनका बजन बहुत ज्यादा है।

डॉ.संजीव कुमार ने कहा- मेरा यह मानना है कि वीकएण्ड (शनिवार इतवार) में यहां बहुत ज्यादा लोग आते हैं। इनमें दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं की संख्या भी ज्यादा होती है, ऐसे में इन दो दिन शनिवार और इतवार को बुजुर्ग और ऐसे मरीज न आएं। अगर भीड़भाड़ ज्यादा हो तो बाहर से ही दर्शन करें।

होली मनाने आए महाराष्ट्र, पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत
उल्लेखनीय है कि दो दिन के अंदर ब्रज में होली का पर्व मनाने आए दो श्रद्धालुओं की हर्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पहले बांकेबिहारी मंदिर पर 13 फरवरी को तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद अस्पताल में श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया था। शनिवार को वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर महिला को हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद अस्पताल में श्रद्धालु महिला की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार देर शाम बरसाना में पंजाब के श्रद्धालु की मृत्यु हो गई थी। शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आई महाराष्ट्र के मुंबई स्थित सतनाम सोसाइटी निवासी 60 वर्षीय मधु अग्रवाल अचानक बेहोश होकर गिर गईं। मंदिर पर मौजूद सुरक्षा गार्डों की मदद से महिला के साथ आए अन्य श्रद्धालुओं ने एम्बुलेंस से उन्हें सौ शैय्या अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला को हार्टअटैक के चलते मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ये लोग मुध अग्रवाल को एक निजी अस्पताल ले गए यहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि मधु अग्रवाल पहले से कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थीं।

इससे पहले शुक्रवार को बरसाना में पंजाब के पठानकोट निवासी 65 वर्षीय चरण दास की मौत हो गई थी। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि महिला को जब  अस्पताल लाया गया तो उनका चेकअप किया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। महिला के साथ आये लोगों ने बताया है कि इनको पहले से कई रोग थे।  इससे पहले पिछले पिछले महीने 13 फरवरी को वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए कए 65 वर्षीय एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

क्षेत्राधिकारी सदर प्रवनीन कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे की घटना है। मधु अग्रवाल नामक महिला मुंबई से करीब पचास लोगों के जत्थे में यहां दर्शन करने आई हुई थीं। इनकी उम्र करीब 60 साल है। सीसीटीवी फुटेज को देखने से लग रहा है कि वो जब दर्शन कर रहीं थीं कि ऊपर के चबूतरे पर तभी उन्हें एक दौरा सा पड़ा और वे बेहोश हो गईं। मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना सामने आया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh