आगरा। सदर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा नगर कॉलोनी में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खाली प्लॉट में खड़ी कार के पास 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव की पहचान विष्णु नामक युवक के रूप में हुई है, जो पेशे से तंदूर कारीगर था और बीच का उखर्रा इलाके का निवासी था।
स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। इन्फैंट्री लाइन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन परिजन इसे सीधी हत्या बता रहे हैं।
परिजनों के अनुसार विष्णु रविवार सुबह रोज़ की तरह काम पर गया था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। उन्होंने सोचा कि वह किसी कारणवश रुक गया होगा, लेकिन सोमवार सुबह मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का असली कारण स्पष्ट हो सके। पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल की जांच जारी है।
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025