Agra News: भीमनगरी आयोजन समिति ने जिसे विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया, उनके ही खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

स्थानीय समाचार

आगरा: इस बार की भीमनगरी ने इतिहास रच दिया है। भीमनगरी आयोजन समिति ने भीमनगरी के मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाए गए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

देवरी रोड स्थित नंदपुरा में 15 अप्रैल को भीमनगरी का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और दिल्ली के प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह यादव को आमंत्रित किया गया था। मंच पर मौर्य के भाषण के बारे में छावनी के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश से विवाद भी हुआ था।

अब भीमनगरी के अध्यक्ष मुकेश कुमार कल्याण ने प्रोफेसर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का केस लिखाया है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने सभी मेहमानों को अवगत कराया था कि यह सामाजिक कार्यक्रम है। आचार संहिता लगी है। राजनीतिक बयानबाजी नहीं करें। इसके बाद भी लक्ष्मण सिंह ने राजनीतिक भाषण दिया।

एसीपी पीयूषकांत राय ने बताया कि बिना अनुमति लिए सार्वजनिक मंच से राजनीतिक भाषण देने पर आयोजकों ने केस दर्ज कराया है। इसकी जांच की जा रही है जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh