आगरा। दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए आगरा घूमने आ रहे एक परिवार की कार एक्सप्रेस वे पर अचानक आग लग गई। मथुरा जिले के बल्देव के पास गाड़ी गर्म होने के बाद अचानक उसमें से लपटें निकलने लगीं। कार में सवार पति-पत्नी और दो बच्चों ने तुरंत निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
दिल्ली के द्वारका 6 में रहने वाले सुब्रत कुमार शनिवार दोपहर को अपनी पत्नी प्रणिता और बच्चे आर्नबल और केरी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा घूमने के लिए आ रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर आते समय बलदेव क्षेत्र के माइल स्टोन 125 के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे चलती कार में अचानक धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि सुब्रत कुछ समझ पाते धुआं आग में बदल गया। इस पर उन्होंने कार को साइड में रोका और जान बचाने के लिए बीबी-बच्चों के साथ खिड़की खोलकर नीचे कूद गए। सूचना पर मांट टोल चौकी इंचार्ज धीरज कुमार और एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए। कार में आग इंजन गर्म होने के कारण लगी थी।
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026
- वृंदावन बालिका संरक्षण गृह से पांच किशोरियां फरार, दो घर पहुंचीं, तीन की तलाश जारी - January 27, 2026