जिलाधिकारी ने बीएलए, बीएलओ और सुपरवाइजरों को समन्वय कर अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए
आगरा। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में 30 नवंबर (रविवार) को एसआईआर के अंतर्गत चलाए जाने वाले विशेष अभियान की तैयारियों पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत बीएलओ और सुपरवाइजर रविवार सुबह 8 बजे से डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाताओं से गणना पत्र का संकलन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से संबंधित बूथों पर बैठकर फार्म जमा करवाए जाएंगे।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपना गणना पत्र पूर्ण रूप से भरकर, हस्ताक्षर या अंगूठा निशान लगाकर, सुबह ही बीएलओ को सौंप दें, ताकि उनका नाम आगामी ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हो सके। यदि किसी मतदाता को 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो वह कॉलम खाली छोड़ दें। संबंधित विवरण बीएलओ और सुपरवाइजर स्वयं भर देंगे।
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों द्वारा नामित बीएलए से भी अनुरोध किया कि वे बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ समन्वय कर गणना पत्र संकलन में सक्रिय सहयोग करें, जिससे अभियान प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने गणना पत्र डिजिटाइज़ सेंटर में लगभग 200 ऑपरेटर शिफ्टवार फार्म फीडिंग का कार्य कर रहे हैं। इससे प्राप्त सभी गणना पत्रों का डिजिटलीकरण समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह विशेष अभियान मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इसलिए सभी संबंधित टीमें पूरी तत्परता के साथ कार्य करें।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026