लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद सपा नेता प्रवीण लोधी ने समाजवादी वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है, इस अभियान के तहत प्रवीण लोधी जहां पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं इस अभियान के माध्यम से लोगों समाजवादी विचारधारा के साथ जोड़ने का काम भी कर रहे हैं.
प्रवीण बताते हैं कि पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटाई ने मौसम चक्र को बिगाड़ दिया है, निजी हितों के लिए पेड़ों की कटाई से आज तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुँच गया है, ऐसे में हम सबकी ये जिम्मेदारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में अपना योगदान दें. हमने 1 लाख समाजवादी पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को संजीवनी देने का काम किया है, लोकसभा में 37 सांसदों के साथ समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है जिसका असर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में दिखाई दे रहा है, इस जीत के बाद समाजवादी कार्यकर्ता जोश में नजर आ रहे हैं और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
- आगरा के बटेश्वर में स्थापित होगी 65 फीट ऊँची अटल जी की भव्य प्रतिमा, बन जाएगा रिकॉर्ड,विकास के लिए 86 करोड़ रुपये स्वीकृतः राजकुमार चाहर - January 25, 2025
- Agra News: महाकुम्भ में बाबा श्रीमनःकामेश्वर के शिविर में पहुंचे शारदा पीठ के शंकराचार्य, महंत योगेश पुरी ने पादुका पूजन कर लिया आशीर्वाद - January 24, 2025
- Agra News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, ताजनगरी आगरा में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम - January 24, 2025