Agra News: संजय प्लेस में स्पीड कलर लैब के पास स्थापित होगी राणा सांगा की मूर्ति, विधायक धर्मपाल सिंह के प्रस्ताव पर CM योगी की मुहर

स्थानीय समाचार





आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के संजय प्लेस में स्पीड कलर लैब के नजदीक मेवाड़ के राजा राणा सांगा (राणा संग्राम सिंह) की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए हामी भरी है। एत्मादपुर के भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बीते कल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसकी मांग की थी।

संजय प्लेस में इस जगह पर राणा सांगा की मूर्ति स्थापित होती है तो यह आगरा में इस वीर योद्धा की दूसरी मूर्ति होगी। फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर पहले ही फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट पर राणा सांगा की मूर्ति स्थापित कराने की घोषणा कर चुके हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर संसद में विवादित बयान दिए जाने के बाद से राणा सांगा पिछले दो सप्ताह से सुर्खियों में हैं। क्षत्रिय समाज सुमन के बयान का तीव्र विरोध कर रहा है। इस विवाद के चलने के दौरान ही सांसद चाहर ने फतेहपुर सीकरी में राणा सांगा की मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया था। सांसद ने मूर्ति के लिए सीकरी का आगरा गेट इसलिए चुना है क्योंकि इसी स्थल के पास खानवा के मैदान में राणा सांगा और बाबर के बीच युद्ध हुआ था।

अब विधायक डॉ. धर्म पाल सिंह ने आगरा शहर में भी राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कदम बढ़ा दिया है। विधायक डॊ. सिंह ने इस सिलसिले में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव से सहमति जताते हुए जल्द आवश्यक कार्यवाही शुरू कराने का भरोसा दिया है।

डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि संजय प्लेस में स्पीड कलर लैब के पास राणा सांगा की मूर्ति स्थापित किए जाने के लिए पर्याप्त स्थान मौजूद है, इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को यह जगह सुझाई है। वैसे वे कुछ और जगहों को भी विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।




Dr. Bhanu Pratap Singh