आगरा। थाना जगदीशपुरा के बोदला चौकी क्षेत्र स्थित मारुति स्टेट (बोदला रोड) में मंदिर के नजदीक संचालित मीट की दुकानों और रेस्टोरेंट को लेकर बुधवार को माहौल गरमा गया। क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए दुकानों को बंद कराने की मांग की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर से करीब 100 मीटर के दायरे में कई वर्षों से मीट की दुकानें और रेस्टोरेंट संचालित हो रहे थे, जबकि सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिर के आसपास इस तरह की दुकानें खोलना प्रतिबंधित है। लोगों का कहना है कि नियमों का लंबे समय से खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी।
मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा युवा नेता गौरव सारस्वत के नेतृत्व में क्षेत्रवासी और भाजपाई एकजुट हुए और मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। प्रदर्शन के बाद मंदिर के आसपास संचालित मीट की दुकानों और रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया।
दुकानों के बंद होने के बाद क्षेत्र में संतोष का माहौल देखने को मिला। लोगों ने भाजपा युवा नेता और उनके साथियों का आभार जताया और धार्मिक स्थल की मर्यादा बनाए रखने की मांग दोहराई।
वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026