आगरा। टीका उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब आगरा ने स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में सोमवार को रोटरी क्लब आगरा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव को टीकाकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार संबंधी बैनर भेंट किए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आगरा के सचिव राहुल वाधवा ने कहा कि टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है और बच्चों को गंभीर व जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब स्वास्थ्य अभियानों में सदैव सहयोग करता रहा है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने टीका उत्सव के दौरान सभी लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे आगे आकर अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण कराएं, ताकि उन्हें विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ने पोलियो अभियान और नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों में रोटरी क्लब आगरा द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब आगरा की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। टीका उत्सव के अंतर्गत सभी लक्षित बच्चों को टीकाकृत करने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर जेएसआई नितिन खन्ना, रोटेरियन शाह फाहिद, रोटेरियन हरीश तोमर, एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी, डॉ. ऋषि गोपाल, कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप भारद्वाज (डीपीएम), डॉ. दीक्षा गौतम, डॉ. सुनीता पिप्पल, डॉ. आरुशिका, डॉ. गौरव बघेल, सचिन कुमार (सहायक शोध अधिकारी) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025