आगरा: जनपद में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिव्यानंद द्विवेदी ने दी। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा श्री संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में हो रहा है।
बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उपलब्ध कराया जाए। साथ ही व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को न्यायिक समाधान का अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
लघु अपराधों की विशेष लोक अदालत 10–12 दिसंबर को
अपर जिला जज/सचिव श्री द्विवेदी ने जानकारी दी कि 10 से 12 दिसंबर 2025 तक दीवानी न्यायालय में लघु अपराधों से संबंधित वादों की विशेष लोक अदालत आयोजित की जा रही है।
वादकारी अपने मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, हिमांशु गौरव, पुलिस उपायुक्त/प्रतिनिधि यातायात, सुश्री रेनू कुमारी, डीडीओ, आगरा, ऋषिकेश बैनर्जी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, केनरा बैंक, उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
- Agra News: राष्ट्रीय भगवा दल ने अखंड रामायण पाठ के साथ किया नए साल का स्वागत, भक्तिमय हुआ माहौल - December 31, 2025
- चीन के ‘मध्यस्थता’ वाले दावे पर भारत का करारा जवाब: द्विपक्षीय था सीजफायर, तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं - December 31, 2025
- Agra News: बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में चोरी का खुलासा, एकता पुलिस ने सरिया और नकदी के साथ दो दबोचे - December 31, 2025