आगरा। पुलिस की सख्ती के बावजूद सड़कों पर स्टंट करने के मामले थमे नहीं हैं। अब कार के बोनट पर बैठकर और उसमें खड़े होकर हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो शेयर करने वाली आईडी की जानकारी की जा रही है।
तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में कार पर बैठकर स्टंट करते और हथियार लहराते युवक-युवती दिखाई दे रहे हैं। युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर युवक हथियार लहरा रहे हैं। युवती बोनट पर बैठी हुई थी। पुलिस इस मामले की जानकारी जुटा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वीडियो सिकंदरा या फतेहाबाद क्षेत्र में बनाया गया है। एक के पीछे एक कई गाड़ियां चल रही हैं।
लगभग हर गाड़ी पर युवक हथियारों के साथ हैं। सबसे आगे चलने वाली कार के बोनट पर नीले सूट में एक युवती बैठी है, जिसके हाथ में भी हथियार है। इसी वीडियो में कार की पूजा करती एक और युवती भी दिख रही है। पुलिस इसे पोस्ट करने वाली आईडी की लोकेशन भी निकाल रही है। ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025