आगरा। त्योहारों की रौनक के बीच पुराने बाजार रावतपाड़ा में बुधवार को सुबह से ही भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। जाम इतना घना था कि लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क तक अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बाजार की सड़क संकरी गलियां जैसी तंग हो गई हैं। इसके कारण वाहन चलाने वाले और पैदल यात्री दोनों ही परेशान हुए।
विशेष रूप से समस्या इस बात की है कि रावतपाड़ा बाजार तीन थानों — छत्ता, कोतवाली और मंटोला — की सीमा में आता है। इसके चलते जाम के दौरान जिम्मेदारी को लेकर पुलिस में भ्रम की स्थिति बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार, छत्ता थाना क्षेत्र की पीपल मंडी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे रहे। वहीं, कोतवाली और मंटोला थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर नज़र नही आयी।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने प्रशासन से अपील की है कि त्योहार के सीजन में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई तेज की जाए। उनका कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बाजार में और भी जाम की स्थिति बन सकती है।
इस दौरान कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें साझा की और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
- आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल और चालक की मौत, पांच घायल - October 26, 2025
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025
- Agra News: डिफेंस कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के लगाए पौधे और गमले तोड़े, पेड़ काटने से नाराज हुए निवासी - October 26, 2025