आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में असम की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था. आरोपी आगरा के किरावली में अपने दोस्त के घर युवती को लेकर आया. यहां दोनों ने उससे साथ गैंगरेप किया. युवती को दोनों ने तीन दिनों तक बंधक रखा. मंगलवार की सुबह एक महिला की मदद से पीड़िता किरावली थाने पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक महिला के साथ मंगलवार सुबह किरावली थाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि वह असम के धेमाजी जिले की रहने वाली है. वह राजस्थान में अपनी बड़ी बहन के पास आई थी. तीन दिन पहले वह ट्रेन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां से उसे अपने भाई के पास केरल जाना था. इसके लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही उसे ट्रेन पकड़नी थी. केरल जाने वाली ट्रेन लेट थी. वह स्टेशन पर बैठी थी. इस दौरान पुणे का मनोज गायकवाड़ पहुंच गया. दोनों में बातचीत हुई. उसने बताया कि उसे भी केरल जाना है. इसके बाद टिकट लेकर युवती मनोज के साथ ट्रेन में बैठ गई.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मनोज ने उसे ट्रेन से उतार लिया. उसने कहा कि वह मेरे साथ शादी करेगा. इसके बाद मनोज ने अपने दोस्त कान्हा को कॉल किया. मनोज मुझे अपने साथ कान्हा के किरावली थाना क्षेत्र स्थित गांव भालरा में ले गया. यहां मनोज और कान्हा ने रेप किया. उनके चंगुल से निकलने की सोची. इस पर दोनों ने धमकाया. जबरन अपने साथ रखा. जब आरोपी मुझे किरावली में ही किराए पर कमरा दिलाने लेकर आए तो मैंने एक महिला को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इस पर वह महिला के सााथ किरावली थाने पहुंच गई.
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025