आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी में 29 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई 1 लाख 2 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़ा गया अभियुक्त लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बताया जा रहा है।
थाना न्यू आगरा पुलिस के अनुसार नगला पदी निवासी एक परिवार 15 नवंबर को घर बंद कर बाहर गया हुआ था। 30 नवंबर को वादी को सूचना मिली कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी में रखा कीमती सामान और नकदी गायब थी। इस संबंध में थाना न्यू आगरा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर खासपुर चौराहे के पास से अभियुक्त प्रभु दयाल उर्फ तंगा, निवासी रुनकता, को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गई 1,02,000 रुपये की नकदी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने 29 नवंबर की रात नगला पदी में चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रभु दयाल उर्फ तंगा एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में करीब 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026