आगरा: आवास विकास परिषद में सिकंदरा योजना के तहत पार्कों एवं भवनों का निर्माण कराया है। अब उन पार्कों के रख रखा की जिम्मेदारी नगर निगम की है।लेकिन कुछ स्थानीय एवं बाहरी निवासियों ने पार्कों को सौंदर्यकरण के नाम पर उसे श्मशान घाट बना दिया।
ऐसा ही एक मामला आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 8 हनुमान पार्क का है यहां पर पार्क का सौंदर्यकरण हनुमान विकास सेवा समिति के द्वारा किया जाता है और पार्क बहुत सुंदरता की ओर बढ़ भी रहा है लेकिन पार्क के अंदर ही कुछ स्थानीय या बाहरी लोग अपने मृत कुत्तों को पार के अंदर गाड़ रहे हैं या खुले में फेंक देते हैं।जिससे सुबह पार्क में टहलने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। ऐसा एक ही स्थान पार्क के अंदर चार-चार स्थानों पर मृत जानवर गड़े हुए हैं और खुले में पड़ा हुआ है। लोग प्रातः पार्क में घूमने आना बंद सा कर दिया है क्योंकि चारों तरफ बदबू का आलम है, कहीं बीमार न पड़ जाए ।
क्षेत्रीय निवासी इंद्र सिंह यादव ने कहा है कि पार्क में मृत जानवरों का कारण एक अपराध है उन जानवरों से निकलने वाली बदबू से भयंकर बीमारियां पैदा हो सकती है और उन जानवरों को आवारा कुत्ते निकाल निकाल कर इधर उधर फेंक देते हैं जिससे पार्क में चारों ओर बदबू फैली रहती है । हम पार्क के चारों निवास करने वाले लोगों को जागरूक करना होगा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे रोकें।
अचल सिंह मास्टर ने कहा है कि पार्क कुछ लोग सुबह-शाम साफ करने में लगे रहते हैं लेकिन लोगों को शर्म नहीं आती है कि वह पार्क को गंदा करते हैं और मृत पशुओं को गाड़ते हैं ऐसा करते हुए उनकी रूह भी नहीं करती है।
वही विजेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि हम पूरे पार्क में व्हाइट वास, अच्छे-अच्छे स्लोगंस, वृक्षारोपण आदि करते हैं जिस से पार्क का सौंदर्यकरण हो और आसपास की हवा शुद्ध हो लेकिन वही कुछ लोगों को यह कार्य भी अच्छा नहीं लग रहा है। तभी तो लोग पार्क में नमक डाल कर छोटा सा गड्ढा खोदकर मृत्यु कुत्तों को दफन कर रहे हैं।
हमारी संस्था एक जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने का प्रयास करेगी जिससे कि पार्क में मृत पशुओं को दफनाने से रोका जा सके। वैसे नगर निगम ने स्लॉटर हाउस का निर्माण किया हुआ है लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण उन्हें फोन नहीं कर पाते हैं तो मेरा कहना यह है कि अगर नगर निगम ने कोई आवारा पशुओं का स्लॉटर हाउस बनाया है तो उसके मोबाइल नंबर और अधिकारी का नाम और स्थान को सार्वजनिक करना चाहिए।
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025