आगरा: महाराष्ट्र से यहां आए सैलानियों के दल को गाइड की छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए कही गई बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने किले के सामने लगी प्रतिमा पर ले जाकर गाइड की नाक रगड़वाई। यह घटना विगत 20 फरवरी की है। सोशल मीडिया पर यह 26 फरवरी को वायरल हुई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महाराष्ट्र से आये सैलानी आगरा किला घूम रहे थे। गाइड ने इतिहास बताते हुए औरंगजेब की शान में कई बातें की और छत्रपति शिवाजी महाराज को आगरा किले में बंधक बताया। कुछ टिप्पणी भी कर दी, जो पर्यटकों को नागवार गुजरी। नाराज पर्यटकों ने आगरा किले से बाहर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर लाकर गाइड से माफी मंगवाई। इस गाइड की पहचान नहीं हो पाई है कि वह लाइसेंसधारी है या नहीं। इस बारे में एएसआई को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
इस घटना से एक दिन पहले ही आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती आगरा किले में मनाई गई थी।
किले के सामने शिवाजी महाराज की घुड़सवार प्रतिमा लगी हुई है। सात सेकेंड के वायरल वीडियो में गाइड को घेरे हुए सैलानी दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने गाइड से आगरा किला के सामने लगी छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवार प्रतिमा के सामने नाक रगड़ने के लिए कहा, गाइड नीचे की तरफ झुका, इसके बाद खड़ा हो गया। पर्यटक दोबारा से नाक रगड़ने की कहने लगे, इसी दौरान एक महिला पर्यटक ने कहा, बस अब रहने दो। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
- Agra News: महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास की मौजूदगी में सपा का ‘दलित कार्ड’ सफल, सैकड़ों युवाओं ने थामा साइकिल का हैंडल - January 11, 2026
- Agra News: DEI में विज्ञान और AI का महासंगम, रसायन विज्ञान के जटिल रहस्यों को सुलझाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; शोध के नए युग की शुरुआत - January 11, 2026
- Agra News: ‘भक्ति और शक्ति’ का अद्भुत संगम, 9 वर्षीय वंशिका ने स्केटिंग से तय की अयोध्या की दूरी, 450 KM का सफर तय कर बनीं मिसाल - January 11, 2026