Agra News: अब ISBT नहीं, फाउंड्री नगर डिपो से मिलेंगी अलीगढ़ की बसें; जाम से राहत और किराया भी होगा कम

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से परिवहन निगम ने नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत अलीगढ़ रूट की रोडवेज बसों का संचालन अब आईएसबीटी से न होकर फाउंड्री नगर डिपो से किया जाएगा। निगम का दावा है कि इस बदलाव से हाईवे पर बसों की अनावश्यक आवाजाही रुकेगी और ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।

परिवहन निगम द्वारा फाउंड्री नगर डिपो को विकसित और व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि वहां से बस संचालन सुचारु रूप से किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ रूट की बसों के आईएसबीटी तक आने-जाने से हाईवे और शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनती थी। अब बसों को फाउंड्री नगर से चलाने पर बाईपास और हाईवे पर जाम घटने की उम्मीद जताई जा रही है।

यात्रियों को राहत देने के लिए किराए में भी कटौती का प्रस्ताव रखा गया है। बताया जा रहा है कि नई व्यवस्था के बाद प्रति टिकट 13 रुपये तक किराया कम किया जाएगा, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

हालांकि, इस बदलाव को लेकर यात्रियों की सुविधा पर सवाल भी उठ रहे हैं। कई यात्रियों का कहना है कि आईएसबीटी के बजाय फाउंड्री नगर डिपो तक पहुंचना उनके लिए असुविधाजनक हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो शहर के बीचों-बीच या दूरदराज इलाकों से यात्रा करते हैं। ऐसे यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च भी उठाना पड़ सकता है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में इस योजना को जल्द लागू करने की तैयारी है। निगम का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, संकेतक और स्टाफ तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बदलाव के दौरान परेशानी कम से कम हो।

Dr. Bhanu Pratap Singh