आगरा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रविवार को आगरा प्रवास के दौरान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, गुरु का ताल में माथा टेका और गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी (350 वर्ष) पर उन्हें नमन किया।
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। अनेक प्रलोभनों के बावजूद उन्होंने अपने धर्म से समझौता नहीं किया, जो उनके अदम्य साहस और अटूट श्रद्धा का प्रतीक है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के ग्रंथी हरवंश सिंह ने जमाल सिद्दीकी को गुरु घर के पवित्र आशीष स्वरूप सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। जमाल सिद्दीकी ने गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद और लंगर प्रसाद ग्रहण कर समाज में समानता, एकता और सेवा के संदेश को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. असलम खान, क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर, इरफान कुरेशी, मंडल संयोजक इमरान कुरैशी, हाजी जमीलुद्दीन और मुहम्मद सादाब मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम में गुरुद्वारा परिसर में “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और प्रेरणादायी बन गया।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025