आगरा। कमला नगर में थाना तो खुल गया, लेकिन एक अदद भवन की तलाश इस नये थाने को अब भी है। आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए थाना भवन को लेकर आज एक अहम कदम उठाया गया। सोमवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की पहल पर विकल चौक के निकट बाईपास रोड व कमला नगर की सर्विस रोड पर थाना निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में विधायक के साथ उप जिलाधिकारी सचिन राजपूत, मेट्रो परियोजना के अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। थाना कमला नगर के भवन के लिए जो जगह देखी गई है, वह आवास विकास परिषद के अधीन है। इसी भूमि पर मेट्रो स्टेशन भी प्रस्तावित है। मेट्रो स्टेशन के बाद भी लगभग दो बीघा जमीन बचती है। विधायक खंडेलवाल चाहते हैं कि इसी अतिरिक्त भूमि पर मेट्रो स्टेशन के ठीक बगल में लगभग दो बीघा भूमि पर थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।
चूंकि यह भूमि आवास विकास परिषद की है, इसलिए पुलिस थाने के लिए इसका हस्तांतरण शासन के स्तर से ही हो पायेगा। अगर यह हो सकेगा तो कमला नगर थाने को नया भवन मिल जाएगा।
विधायक खंडेलवाल ने बताया, यह स्थान सामरिक दृष्टि से बेहद उपयुक्त है। थाना बनने से न सिर्फ कमला नगर, बल्कि आस-पास के हाईवे क्षेत्रों में भी सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी। वर्तमान में बल्केश्वर की घनी बस्ती में अस्थायी रूप से संचालित हो रहे थाने को स्थानांतरित कर यहां स्थायी भवन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शैलेंद्र, पार्षदगण योगेश दिवाकर, भरत शर्मा, मनोज कुमार, प्रेमदास चौधरी, गिर्राज बंसल, हिमांशु गौतम, दिनेश गौतम, सौरभ लंबरदार, अमित बघेल, प्रमोद कुशवाह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025