दिव्यांगजन कल्याण कार्यक्रम में किया उत्साहवर्धन, कहा – आत्मनिर्भरता ही सशक्त समाज की पहचान
आगरा: खेरागढ़ क्षेत्र में आज दिव्यांगजन कल्याण कार्यक्रम के तहत एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। विधायक खेरागढ़ श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने विकास खंड खेरागढ़ में आयोजित एक विशेष समारोह में 35 दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिलें वितरित कीं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लाभार्थियों को ट्राईसाइकिलें प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें आत्मनिर्भर तथा सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास और पुनर्वास के लिए सतत प्रयासरत है।
विधायक का संदेश:
विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा, “सरकार का लक्ष्य है कि समाज के किसी भी वर्ग को पीछे न छोड़ा जाए। दिव्यांगजन हमारे समाज की अभिन्न शक्ति हैं, और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही सच्चा सशक्तिकरण है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि वे अपने जीवन में नई दिशा पा सकें।”
लाभार्थियों ने जताया आभार
ट्राईसाइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांगजन ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से उनके दैनिक जीवन में सुविधा और गतिशीलता आएगी। उन्होंने कहा कि अब वे अपने काम-काज और सामाजिक गतिविधियों में अधिक सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम में रही उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री ज्ञान देवी, खण्ड विकास अधिकारी सुश्री सुष्मिता यादव, खेरागढ़ ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026