Agra News: शराब के नशे में खोया आपा, कुबेरपुर बाजार में राहगीरों से अभद्रता और दुकानों पर पत्थरबाजी, पुलिस ने दो हुड़दंगियों को दबोचा

Crime

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम शराब के नशे में धुत युवकों के उत्पात से इलाके में हड़कंप मच गया। करीब आधा दर्जन युवकों ने पहले राहगीरों के साथ अभद्रता की और फिर अचानक दुकानों को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

नशे में धुत युवकों का तांडव, बाजार में दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने स्टेशन के पास हंगामा करते हुए गाली-गलौज की और देखते ही देखते दुकानों पर पत्थर बरसाने लगे। अचानक हुए हमले से लोग घबरा गए और कई दुकानदारों ने जान-माल की सुरक्षा के लिए अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए।

पथराव से दुकानों को नुकसान

पथराव के दौरान दो दुकानों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। बाजार में फैली दहशत के कारण कुछ समय के लिए आवाजाही भी प्रभावित रही।

लोगों के विरोध पर बाइक छोड़ भागे आरोपी

जब स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर युवकों का विरोध किया तो आरोपी घबरा गए। खुद को घिरता देख वे अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। छोड़ी गई बाइक बाद में पुलिस जांच का अहम आधार बनी।

वीडियो फुटेज से पुलिस को मिली अहम सफलता

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और घटनास्थल से मिली बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

तहरीर मिलते ही दर्ज होगा मुकदमा

छलेसर चौकी प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि वीडियो साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपी हिरासत में हैं। पीड़ित दुकानदारों से तहरीर ली जा रही है, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अन्य फरार युवकों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh