Agra News: बल्केश्वर पार्क में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ, 100 से अधिक स्टॉलों में सजी भारतीय परंपरा की विरासत

स्थानीय समाचार

आगरा। बल्केश्वर पार्क मैदान में शनिवार को दस दिवसीय मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आगाज़ हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित यह वार्षिक आयोजन शनिवार से शुरू होकर दस दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के कारीगर अपने पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और कारीगरों से उनके उत्पादों तथा कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग न केवल भारतीय परंपरा का प्रतीक है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की मजबूत कड़ी भी है।

एक ही परिसर में मिली विविधता

प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें खादी के जैकेट, कोट, साड़ियां, बेडशीट, कश्मीर के ऊनी परिधान, फिरोजाबाद के खादी वस्त्र, भदोही की हस्तनिर्मित कालीनें, राजस्थान के अचार और मसाले, कानपुर की अगरबत्ती और फैब्रिक बैग, बागपत की चादरें, हाथरस की प्रसिद्ध हींग जैसे विविध उत्पाद प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं। प्रदर्शनी ग्रामीण कारीगरों की आजीविका और कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

गणमान्यों की उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग, पार्षद पूजा बंसल, मुरारी लाल गोयल, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल, नवीन गौतम, संजय शर्मा, राजीव टाटा, विश्वनाथ भारद्वाज, एकता जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन रिनेश मित्तल ने किया।

दस दिवसीय यह प्रदर्शनी स्वदेशी उत्पादों के प्रचार–प्रसार और स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh