आगरा। आगरा पुलिस के आधुनिकीकरण अभियान के तहत जिलेभर के थानों की तस्वीर बदल रही है। थानों की इमारतें अब आकर्षक और व्यवस्थित नजर आती हैं। इसी क्रम में अब आंतरिक सुविधाओं में भी बदलाव किया जा रहा है, जिसमें मेस अपग्रेडेशन एक महत्वपूर्ण पहल है। गुरुवार को जिले के जैतपुर और चित्राहाट थानों में नवीनीकृत मेस सुविधा का उद्घाटन डीसीपी पूर्वी अली अब्बास द्वारा किया गया।
आगरा पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में यह एक अहम कदम है। अब पुलिसकर्मी थानों में स्वच्छ, सुविधाजनक और सुसज्जित वातावरण में भोजन कर सकेंगे। नई मेस में साफ-सफाई, बैठने की बेहतर व्यवस्था और बेहतर रसोई जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है।
उद्घाटन समारोह के मौके पर एसीपी बाह, थाना प्रभारी सहित थानों के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उन्होंने भी नई मेस का अवलोकन किया और बदलाव की सराहना की। अधिकारियों का कहना है कि इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और कार्य के प्रति ऊर्जा भी बढ़ेगी।
डीसीपी अली अब्बास ने कहा, पुलिसकर्मियों को अच्छा माहौल और अच्छा भोजन मिले, यही हमारा प्रयास है। एक बेहतर कार्यक्षमता के लिए उनके आराम और सुविधा का ध्यान रखना जरूरी है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025