जिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया शुभारंभ
स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, लोगों को दिलाई स्वास्थ्य शपथ
विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर किया गया लाभान्वित
आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर जनपद में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला अस्पताल में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल द्वारा अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के जिला अस्पताल पहुंचने पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री ने विधायक डॉ. जीएस धर्मेश , भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ फीता काट कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के धार से राष्ट्रीय स्तर पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व सुना। इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा उपस्थित जन को हाथ उठाकर स्वास्थ्य शपथ भी दिलाई गई।
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, आज मोदी जी के जन्मदिन पर विश्व के राष्ट्राध्यक्ष , राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जिन देशों में राजतंत्र है वहां के राजा व रानियों ने प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई दी है, प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर देश के सभी जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज,सभी सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सभी स्वास्थ इकाइयों पर विशेष स्वास्थ शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है .
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों के स्वास्थ्य की जांच विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, स्वस्थ मस्तिष्क तभी होगा जब हमारी गर्भवती माताएं स्वस्थ होंगी, स्वस्थ बच्चे को जन्म देंगी तभी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार बन सकेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार व प्रदेश की योगी जी की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब के इलाज हेतु एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सभी में सुविधाएं बढ़ाई हैं, जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं, आयुष्मान कार्ड से लाखों गरीबों का इलाज, आमजन हेतु स्वास्थ्य बीमा आदि प्रदान किया है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर में जांच करा कर लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों को टीबी पोषण पोटली का वितरण किया तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती माताओं को पोषण पोटली वितरण व शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।
केंद्रीय मंत्री ने जिला अस्पताल परिसर में लगे रक्तदान शिविर, जांच शिविर, आयुष विभाग, ईट राइट कैंपेन, संचारी रोग आदि स्टालों का अवलोकन किया तथा जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा जिला अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत,17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन गांधी जयंती के अवसर पर होगा।
यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाया जा रहे पोषण माह के साथ संचालित किया जा रहा है , इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इस शिविर में आने वाली किशोरियों, महिलाओं की एनीमिया जांच, ओरल केंसर, स्तन कैंसर टीबी जांच, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं अन्य आवश्यक जाँचें निशुल्क की जाएगी । साथ ही, स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सीएमओ ने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, 60 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी पर आयोजित कार्यक्रम में पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ज्योत्सना भाटिया, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, प्रभारी रक्त केंद्र डॉ सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, श्री नवीन कुमार गौतम, श्री दिगंबर धाकरे, पार्षद श्री गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिविर में जांच हेतु आए लोग मौजूद रहे।
अन्य स्वास्थ्य इकाइयों पर भी हुआ अभियान का शुभारंभ
जनपद के अन्य स्थानों पर भी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली में सांसद राजकुमार चाहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, यूपीएचसी नगला बूढ़ी में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, यूपीएचसी दहतोरा मोड़ पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, यूपीएचसी जीवनीमंडी पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, यूपीएचसी यमुना पार में विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, यूपीएचसी लोहामंडी-द्वितीय में विधायक विजय शिवहरे, यूपीएचसी बल्केश्वर में प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, यूपीएचसी खंदौली में ब्लॉक प्रमुख इति सिंह द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025