आगरा: नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर की जा रही बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने भगवान टाकीज स्थित एक गेस्ट हाउस को सीज कर दिया जबकि कार्रवाई के डर से तीन अन्य लोगों ने मौके पर ही 4.36 लाख रुपया गृहकर के रूप में जमा कराया।
नगर आयुक्त ने पचास हजार से अधिक के गृहकर बकायेदारों की संपत्तियों को सील और कुर्की की कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। सभी जोनल अधिकारियों और राजस्व निरीक्षकों को वसूली का लक्ष्य दे दिया गया है। लक्ष्य के अनुसार वसूली न करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में राजस्व विभाग की टीमें दिनरात वसूली के काम में लगी हुई हैं।
हरीपर्वत जोन में जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान तीन लोगों से गृहकर बकाये का 4,38,316 वसूल किया जबकि भगवान टाकीज के पास बालाजी के नाम से गेस्टहाउस और रेस्टोरेंट अमित कुमार की संपत्ति को सीज कर दिया गया। कई सालों से गृहकर जमा न करने के कारण इस पर 7.92 लाख रुपये बकाये रुप में चले आ रहे थे। बकाया जमा कराये जाने के लिए उक्त भवन स्वामी को कई बार नगर निगम की ओर से नेटिस आदि भी जारी किये गये थे लेकिन इसकी ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, टैक्स सुपरिटेंडेंट अक्षय कुमार, राजस्व निरीक्षक किरन शर्मा, नितिन कर्णवाल और संदीप मौर्य की टीम जब कार्रवाई के भवन स्वामियों के यहां पहुंची तो उनमें हड़कंप मच गया।
कार्रवाई से बचने के लिए बाईपास रोड स्थित खाटू श्याम फर्नीचर के स्वामी श्याम लाल ने 1.65 लाख, कमला नगर राजस्व निरीक्षक प्रदीप भास्कर ने 32 ए-बी 508 की स्वामी ललिता अग्रवाल से 74 हजार, भगवान टाकीज आकाशदीप होटल के पास कोचिंग चलाने वाले राजीव कुमार ने 71316, कपड़ा मार्केट संजय प्लेस के ब्लॉक सोलह की दुकान नंबर सत्रह के स्वामी छीतरमल ने 1,28,119 रुपये गृहकर के रूप में जमा कराया।
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई जारी रहेगी। सभी बकायेदारों से अपील है कि वे सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए समय से टैक्स जमा कराएं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले - January 18, 2025
- Agra News: छठवीं बार अस्पताल में भर्ती कराए गए किसान नेता चाहर, सीडीओ ऑफिस पर किसानों का धरना जारी - January 18, 2025
- Agra News: अब सुबह दस बजे से होंगे पोस्टमार्टम, सांसद चाहर ने दिए थे निर्देश - January 18, 2025