Agra News: डॉक्टरों का अनूठा नववर्ष; जश्न के बीच गूँजा ‘ग्रीन हेल्थ’ का नारा, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

PRESS RELEASE

आगरा। ट्रांस यमुना क्षेत्र के चिकित्सकों ने नववर्ष का स्वागत उल्लास, उमंग और सौहार्द से भरपूर भव्य समारोह के साथ किया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संगीत और आपसी मेलजोल के बीच नए साल की खुशियां साझा की गईं। इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें ग्रीन हेल्थ और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का स्पष्ट संदेश भी दिया गया, जिससे समारोह सामाजिक सरोकारों से जुड़ गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. शरद गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य है और हरित जीवनशैली अपनाकर ही लंबे समय तक बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सकता है।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वाई. बी. अग्रवाल ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सभी के लिए मंगलकामना व्यक्त की।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. पीयूष गुप्ता ने कहा कि नया वर्ष नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। उन्होंने चिकित्सकों से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को डॉ. नीलम कुशवाह एवं डॉ. अनिता गुप्ता ने कुशलता और समर्पण के साथ संभाला। उनकी देखरेख में आयोजन अनुशासित, सफल और यादगार रहा।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. अश्वनी यादव, डॉ. उमाकांत गुप्ता, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. मयंक बंसल, डॉ. अमित नारायण गुप्ता, डॉ. कार्तिक सिंघल, डॉ. अमित सिंह, डॉ. रजत उपाध्याय, डॉ. मनोज यादव, डॉ. एन.के. शर्मा, डॉ. शोभित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh