आगरा। गोवर्धन की दान घाटी में इस वर्ष गिरिराज महाराज का दिव्य और भव्य छप्पन भोग महोत्सव श्रद्धा और आस्था के अनूठे संगम के रूप में मनाया जाएगा। श्री राधारानी जी सेवा मंडल परिवार द्वारा आयोजित यह 16वां महोत्सव इस बार निधिवन शैली में विशेष सजावट और दिव्य श्रृंगार के साथ भक्तों के समक्ष प्रस्तुत होगा। आयोजन स्थल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को हीरा, मोती, पन्ना और माणिक से सुसज्जित पोशाक धारण किए ठाकुरजी के दिव्य स्वरूप से अलौकिक रूप मिलेगा।
सोमवार को जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर में संस्था के पदाधिकारियों ने आमंत्रण पत्र का विमोचन किया और भक्तों से इस दिव्य उत्सव में उपस्थित होने का आह्वान किया।
संस्थापक गोविन्द सरन गर्ग ने बताया कि महोत्सव का प्रारंभ 30 नवंबर को फाउंड्री नगर गौशाला में गौ माता छप्पन भोग अर्पण, पूजन और भजन-कीर्तन के साथ होगा। इसके बाद 13 दिसंबर को गोवर्धन पर्वत की दुग्धधार परिक्रमा के दौरान मेवा-दूध वितरण और 101 साध्वियों को वस्त्र व राशन प्रदान कर साध्वी सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शाम को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गिरिराज जी के दिव्य श्रृंगार दर्शन, फूल बंगला, भजन संध्या और 51 कुंतल से तैयार छप्पन भोग की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी। अगले दिन 14 दिसंबर को साधु-संत सेवा और विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम समन्वयक अविनाश राणा और विवेक वार्ष्णेय ने बताया कि देशी-विदेशी फूलों से कारीगरों द्वारा निधिवन जैसी भव्य सजावट तैयार की जा रही है। 13 दिसंबर को आगरा से लगभग 1100 श्रद्धालु बसों और निजी वाहनों से गोवर्धन के लिए रवाना होंगे।
महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में मयूर नृत्य, शिव तांडव और कृष्ण लीला की मनोहारी प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद मांगलिक, संजीव अग्रवाल, सुनील गुप्ता, हरिओम सिंघल, दीपक ढल, धीरज बंसल समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
- महिला सिपाही की संदिग्ध मौत: पापा, छुट्टी मिल गई है… मैं घर आ रही हूं,…कहने के कुछ घंटे बाद ही मिली दुखद खबर, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप - December 1, 2025
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 65 लाख के इनामी थे शामिल - December 1, 2025
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025