Agra News: बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

Crime





आगरा। थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर में एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक युवक के परिजन पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में लटके युवक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रकाशनगर में सूरज किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। सूरज के घरवाले अन्य स्थान पर रहते हैं। सूरज द्वारा आत्महत्या की जानकारी मिलते ही परिवार वाले भी दौड़कर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि सूरज को उसकी पत्नी ने मार डाला है।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। प्रथमदृष्टतया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम से स्थिति और अधिक स्पष्ट हो सकेगी।




Dr. Bhanu Pratap Singh