Agra News: मृत पायल कारोबारी की तलाश के लिए 50 हजार लेने की आरोपी महिला दरोगा लाइन हाजिर – Up18 News

Agra News: मृत पायल कारोबारी की तलाश के लिए 50 हजार लेने की आरोपी महिला दरोगा लाइन हाजिर

Crime

 

आगरा: यमुना पार स्थित कालिंदी विहार से लापता पायल कारोबारी की हत्या में परिजनों से 50 हजार रुपए लेने की आरोपी एसआई रेखा रानी को पुलिस आयुक्त ने लाइन हाजिर कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में दस दिन में चार्जशीट लगाने की तैयारी कर रही है।

ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार निवासी 52 साल के विनोद गुप्ता 27 जुलाई रात साढ़े आठ बजे फोन आने पर 10 मिनट में वापस आने की कहकर गए थे। इसके बाद काफी देर तक नहीं आए। मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद परिजन थाने गए थे, लेकिन चौबीस घंटे बाद आने की बात कहकर लौटा दिया गया था। अगले दिन उनकी गुमशुदगी लिखी गई।

दो अगस्त को पुलिस ने एक शव का फोटो दिखाकर शिनाख्त कराई तो पता चला कि उसी रात को विनोद गुप्ता की हत्या हो गई थी । एत्मादपुर को 28 जुलाई कोही यमुना में शव मिल गया था। इसके बाद परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद परिजनों ने एसआई रेखा रानी पर 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था।

पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने शुक्रवार को आरोपी एसआई को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एसआई के खिलाफ जांच चल रही है। ऐसे में जांच प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। एसीपी छत्ता की जांच पूरी होने पर रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में पुलिस पीड़ित परिजनों के साथ है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरे साक्ष्य जुटाए गए हैं। दस दिन में चार्जशीट दाखिल कराने की तैयारी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट में पैरवी कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

पायल कारोबारी की हत्या उसके दोस्त ऑटो चालक अनिल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी। शव को छलेसर में यमुना में फेंक दिया था । पुलिस ने दो अगस्त को अनिल, उसके दोस्त रोहित, विशाल और संदीप को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया था कि विनोद ने अनिल को पौने दो लाख रुपये उधार दिए थे। अब वह रुपये मांग रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी।

Compiled: up18 News

Dr. Bhanu Pratap Singh