Agra News: ‘आप्टा’ की नई कार्यकारिणी का गठन, शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए नए पदाधिकारियों ने संभाली कमान

PRESS RELEASE

आगरा। संगठनात्मक एकता और सक्रियता को मजबूत करने के उद्देश्य से ऑल प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) ने वर्ष के अंतिम दिन अपनी कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया। खंदारी स्थित एक शिक्षण संस्थान में आयोजित समारोह में नए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ. अखंड प्रताप, मेजर मनीष सिंह, संगठन के संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ. मोहित दीक्षित, महासचिव मुकेश मीरचंदानी, सचिव राजकुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष वैभव बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

संयोजक डॉ. सुनील उपाध्याय ने कहा कि “संगठन में शक्ति है” के मूलमंत्र के साथ कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है, ताकि शिक्षकों की आवाज को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि संगठन को नई दिशा देने के लिए सक्रिय शिक्षकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पुनर्गठित कार्यकारिणी में अनिल रजवानी, नीरज शर्मा, सत्यवीर सिंह, उमेश टिन्ना, नितिन मित्तल, अश्विनी कुमार, डॉ. संदीप जैन और अभिनव वशिष्ट को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सहसचिव पद पर डॉ. दयाल सरन, डॉ. अंकुर जैन, कार्तिक गर्ग, समीर सक्सेना और राहुल अग्रवाल को दायित्व सौंपे गए।

समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. रोहित दीक्षित ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहित सिंह, पियूष गर्ग, पवन धनवानी, सुभेन्द्र कुमार, डॉ. अनुष्का कुणलानी, रितु शर्मा, सीए पूनम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित

Dr. Bhanu Pratap Singh