voters

UP Election 2022 अगर एक जनवरी को 18 साल के होने वाले हैं तो आज ही कर लें ये काम

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं रादस्व) तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि एक जनवरी, 2022 के आधार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पात्र नागरिक अर्हता तिथि एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे अथवा कर चुके हैं, ऐसे पात्र नागरिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करा सकते हैं।

30 नवम्बर, 2021 तक मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी एवं मतदेय स्थल पर नियुक्त बी0एल0ओ0 को कार्य अवधि में मतदान केन्द्र पर निर्धारित फार्म 6, 6ए, 7, 8, एवं ए भरकर प्राप्त करा सकते हैं। दिनांक 07-11-2021 (रविवार), दिनांक 13-11-2021 (शनिवार), दिनांक 21-11-2021 (रविवार), दिनांक 27-11-2021 (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत है, अभियान तिथियों में नियुक्त बी0एल0ओ0 तथा पदाभिहित अधिकारी प्रातः10 बजे से सायं 04 बजे तक मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे।


ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वह अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु उक्त अवधि में अपने निकटतम मतदेय स्थल पर पहुँचकर फार्म 6 निःशुल्क प्राप्त कर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नम्बर, आयु प्रमाण-पत्र, निवास का पता एवं परिवार के किसी सदस्य का फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही जो मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र चले गए हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है, का फार्म-7 भरा जाएगा एवं जो मतदाता किसी प्रविष्टि में संशोधन कराना चाहते हैं वह फार्म 8 भरकर साक्ष्य सहित सम्बन्धित मतदेय स्थल के बी0एल0ओ0 अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh