आगरा: ताजमहल को तेजोमहालय बताकर जलाभिषेक करने के दावों और सपा सांसद रामजीलाल सुमन को धमकी देकर चर्चा में आई अखिल भारत हिंदू महासभा के पांच पदाधिकारियों व सदस्यों को पुलिस ने अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें हिन्दू महासभा का प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट, महिला सभा की अध्यक्ष मीरा राठौर शामिल है। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया।
अभियुक्तों पर शराब की दुकान बंद कराने की धमकी देकर 50 हजार रुपये वसूलने, एक लाख रुपये की मांग करने और ब्लैकमेल करने के आरोप हैं। जान से मारने की धमकी देने की भी शिकायत की गई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुशील नगर, एत्माद्दौला निवासी सोनू के घर में एक अप्रैल से देशी व अंग्रेजी शराब की कंपोजिट दुकानें खोली गई हैं। सोनू का आरोप है कि एक अप्रैल को संजय जाट, मनीष पंडित, मीरा राठौर सहित 10-15 कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे। संजय जाट ने कहा कि अगर एक लाख रुपये की चौथ नहीं दी तो दुकान नहीं चलने देंगे।
सोनू ने पुलिस को बताया कि हंगामे के डर से 50 हजार रुपये दे दिए। विगत 19 अप्रैल को संजय जाट ने फिर से अपने साथियों के साथ आकर धमकाया कि दो दुकानें हैं कम से कम एक लाख रुपये देने होंगे। वरना वह मंदिर के पास ठेका चलाने का बहाना बनाकर प्रदर्शन करेंगे। आरोपियों के साथ आईं महिलाओं ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने थाना एत्माद्दौला में शिकायत की।
पुलिस ने चौथ वसूली सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने आगरा कैंट, मुस्तफा क्वार्टर निवासी संजय जाट, शाहगंज निवासी मनीष पंडित (जिलाध्यक्ष हिंदू महासभा), सुशील नगर निवासी बबलू वर्मा, ताजगंज निवासी मीरा राठौर, सुशील नगर निवासी रजनी को गिरफ्तार किया।
- Sai Ganga Panakeia (Novadigm Health) Debuts VPK42-Based ‘Docture-Poly’ for Personalized Healthcare Revolution - May 6, 2025
- Agra News: नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - May 6, 2025
- अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे, सपा में शामिल कर लेंगे - May 6, 2025