प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं व MOIC पर दर्ज होगी एफआईआर, DM भानु चंद्र गोस्वामी ने दिए निर्देश

स्थानीय समाचार

 

 

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India.जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं व एमओआईसी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा व पीएम मातृ वंदना योजना में लापरवाही, लाभार्थियों को समय से भुगतान न करने पर एमओआईसी फतेहाबाद को तत्काल प्रभाव से हटाने, वेतन आहरण पर रोक लगाने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्यू लिस्ट की प्रगति संतुष्टजनक न होने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के वेतन आहरण पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए।

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

बैठक में जिलाधिकारी ने समूचे जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात और प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और दवाओं की आपूर्ति, एंबुलेंस समेत अन्य सभी सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ से महिमा, यूनिसेफ से अरविन्द शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh