Agra News: पिनाहट में ट्रक और डग्गामार बस की भीषण भिड़ंत, बाल-बाल बचे दर्जनों यात्री, मची चीख-पुकार

स्थानीय समाचार

आगरा: ​ताजनगरी आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र अंतर्गत भदरौली इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी डग्गामार बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बस के भीतर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

​सड़क संकरी और रफ्तार बेकाबू

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भदरौली मार्ग पर सड़क काफी संकरी है। हादसे के वक्त ट्रक और डग्गामार बस, दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक आमने-सामने आने पर दोनों वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गए। भिड़ंत के कारण बस में बैठी सवारियां अपनी सीटों से उछल गईं, जिससे कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

पुलिस की तत्परता से खुला रास्ता

​दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों का प्राथमिक उपचार सुनिश्चित कराया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस के बीच रास्ते में खड़े होने के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाकर रास्ता साफ कराया।

जांच में जुटी पुलिस

​पुलिस की शुरुआती जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण दोनों चालकों की लापरवाही और वाहनों की अनियंत्रित गति बताई जा रही है। पिनाहट पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार

Dr. Bhanu Pratap Singh