आगरा: बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव में पिता की गंदी बात और हरकतों से परेशान होकर बेटी अपनी मां के साथ पुलिस की शरण में पहुंची। पुलिस ने पिता को हवालात में बंद कर दिया।
आरोप है कि पिता घर में निर्वस्त्र घूमता था। बेटी से गंदी बात करता था। बेटी ने उसकी डंडे से पिटाई भी लगाई, लेकिन पिता की आदतों में सुधार नहीं हुआ। परेशान होकर आज रविवार को मां बेटी बिचपुरी पुलिस चौकी पहुंच गई। उन्होंने तहरीर दी। पुलिस ने बेटी से गंदी बात करने वाले पिता को पकड़ लिया।
पीड़िता मां ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 20 साल पूर्व हुई है। दो बेटी और तीन बेटे हैं, पति मजदूरी करता है। सारी कमाई नशे में उड़ा देता है। रोज शाम को शराब पीकर घर लौटता है। घर में निर्वस्त्र होकर घूमता है। विरोध करने पर सारे बर्तन और पकाया हुआ खाना बाहर फेंक देता है। मां, बेटी से मारपीट करता है। दो दिन पहले पति ने नशे में बेटी को पकड़ लिया उससे हद दर्जे की गंदी बातें और मारपीट की।
शनिवार की रात को भी नशे में आया और मां, बेटी और बेटे को घर से निकाल कर ताला लगा दिया। गांव वालों की मदद से मां, बेटी ने घर का ताला खुलवाया। पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि बेटों के समझाने के बाद भी जब पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। दोनों पुत्र घर छोड़कर अलग रहने चले गए। घर में अब वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025