प्रेमी का कबूलनामा, प्रेमिका के साथ मिलकर बनाई अंजली बजाज के कत्ल की योजना, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर रोज करते थे बात, हैरान करने वाली कहानी सामने आई

Crime

आगरा। थाना सिकंदरा के भावना अरोमा शास्त्रीपुरम आगरा निवासी कारोबारी की पत्नी अंजली बजाज की हत्या में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अंजली बजाज की हत्या की योजना नाबालिग प्रेमिका और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर बनाई थी। अंजली बजाज नाबालिग प्रेमिका की मां थी। वह दोनों के प्यार में बाधक बन रही थी इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया।

वादी द्वारा थाना सिकंदरा को सूचना दी गई थी कि 07.06.2023 को मैं अपनी पत्नी के साथ यमुना नदी के पास वनखण्डी सिकन्दरा गया था। वहाँ मैं पत्नी को छोड़कर किसी काम से घर आया, जब लौटकर वहाँ गया तो पत्नी नहीं मिली तथा फोन बंद आ रहा था। मैंने व मेरे परिचितों ने ढूंढने की कोशिश की पर वो नहीं मिली। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर गुमशुदगी पंजीकृत की गयी।
थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश बलखण्डी मन्दिर तथा उसके आसपास के जंगलों में की गयी, जहाँ देर शाम गुमशुदा महिला का शव जंगल में कच्चे रास्ते के पास बरामद हुआ। इस आधार पर थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 399/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया।

इस घटना के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त, नगर के कुशल नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, हरीपर्वत के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिकन्दरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा की जा रही विवेचना के क्रम में प्रखर गुप्ता पुत्र स्व0 विष्णु रतन गुप्ता निवासी अपर्णा रिवर व्यू नगला बूढी दयालबाग आगरा का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 11.06.2023 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त प्रखर गुप्ता अपने साथी के साथ अपने पैतृक गाँव गंजडुण्डवारा कासगंज से अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेन्ट, दयालबाग आ रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुँचकर चैकिंग करने लगी। कुछ समय पश्चात खन्दारी चौराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर पीछे भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पूछताछ का विवरण

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना प्रखर गुप्ता एवं शीलू बताया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रखर गुप्ता द्वारा बताया गया कि मैं मृतका की पुत्री को पिछले 6-7 माह से जानता हूँ तथा हम दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। हम लोग कई बार मिले भी हैं और मेरी प्रत्येक दिन मृतका की पुत्री से इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर बात होती थी, जिसकी जानकारी मृतका व उनके पति को करीब 03 माह पहले हो गई थी, उन्होंने अपनी नाबालिग पुत्री को काफी डांट फटकार लगाई और उसका घर से बाहर आना जाना बन्द करा दिया और धमकी दी अगर मिलना बन्द नहीं किया तो प्रखर को जेल भिजवा दूंगी, जिसके कारण हम लोग मिल नहीं पा रहे थे। मैंने तथा मृतका की पुत्री ने यह प्लान बनाया कि किसी तरह मम्मी को रास्ते से हटा दें ताकि हम लोग एक दूसरे से मिल सकें और साथ रह सकें। मैंने हत्या कराने के लिए अपने पैतृक गाँव गंजडुण्डवारा के शीलू से बात की थी तथा काम हो जाने के बाद रूपये देने की बात कहके दिनांक 03/06/2023 को आगरा बुलवाया तथा एक होटल में रूकवाया। यह काम हम लोग 05/06/2023 को ही करने वाले थे, लेकिन उस दिन मेरा मोटरसाइकिल से एक्सीडेण्ट हो गया था।

दिनांक 07/06/2023 को योजना के अनुसार मृतका की पुत्री दोपहर में अपने घर से निकल गयी। मैं तथा शीलू बाइक से बलखण्डी मन्दिर के पास पहुँचे तथा लोकेशन मृतका की पुत्री को भेज दी तथा उसने लोकेशन को अपनी मम्मी को भेजकर बताया कि मैं यहां बनखण्डी मन्दिर के पास हूँ, मुझे आपसे जरूरी बात करनी है। उसके कहने पर उसकी मम्मी कार से बनखण्डी मन्दिर पर अपने पति के साथ आ गयी तो मैंने मृतका की पुत्री को बताया कि तुम्हारे पापा भी आ गये हैं कैसे काम हो पायेगा, तब उसने अपनी मम्मी से पूछा कि पापा को क्यों लाये और उसने पापा को बताया कि वह घर पहुँच गयी है तथा उसके पापा वहां से घर चले गये पर मम्मी वहीं मन्दिर पर रूकी रहीं। मैंने मृतका की पुत्री से इंस्टाग्राम पर कॉल के माध्यम से जंगल के अन्दर कच्चे रास्ते पर मृतका को उसकी पुत्री के वहाँ होने की झूठी बात बतलवाकर अन्दर बुलवाया तथा उसके अन्दर ही मैंने उसको पकड़ लिया तथा शीलू ने उसके चाकू मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई तथा उसके बाद जब हम लोगों को पूरा यकीन हो गया कि वह मर गई, दोनों ने उसकी लाश को उठाकर बगल में नाले में फेंक दिया तथा चाकू को भी फेंक दिया। मृतका का मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने पास रखकर अपने पैतृक गाँव में शीलू को लेकर पहुँचा। मैंने मृतका के मोबाइल को अपने गाँव में घर के पास छिपा दिया मेरी मां व छोटा भाई बहुत परेशान है, इसलिये उनसे मिलने आज मैं शीलू के साथ आ रहा था, जिसके बाद हम लोग कुछ दिन के लिये दूर भागने वाले थे।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की निशानदेही पर 01 चाकू (आलाकत्ल) बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-

01. प्रखर गुप्ता पुत्र स्व0 विष्णु रतन गुप्ता निवासी- अपर्णा रिवर व्यू, नगला बूढी दयालबाग थाना न्यू आगरा, मूल पता धनपाल मोहल्ला थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
02. शीलू पुत्र श्रीनिवास निवासी कादरगंज रोड़ थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

बरामदगी का विवरण:-

01. मोटरसाइकिल ।
02.0चाकू ( आलाकत्ल) ।
03. खूनालूद अंगोछा

पुलिस टीम का विवरण:

01. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार शाही थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा ।
02. उ0नि0 श्री सचिन धामा प्रभारी एसओजी, कमिश्नरेट आगरा ।
03. उ0नि0 श्री अंकुर मलिक प्रभारी सर्विलांस नगर जोन मय टीम, कमिश्नरेट आगरा।
04. उ0नि0 श्री सतेन्द्र सिह थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा ।
05. उ0नि0 श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा ।
06. उ0नि0 श्री भानू प्रताप थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा ।
07. हे0का0 नीरज कुमार, हे0का0 रनवीर सिंह थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा ।
08. का0 विपिन कुमार का रोहित कुमार, का0 कुलदीप कुमार एवं का० अशोक कुमार थाना सिकन्दरा, कमिश्नरेट आगरा। 09. हे0का0 वीरेन्द्र सिंह, हे०का विपिन कुमार, डे0का0 मुकुल शर्मा, सुमित कुमार, का0 राकुल, का0 राजीव पाराशर, का0 आमिर खान, का0 मानवेंद्र उपाध्याय एवं का शुभ सारस्वत एसओजी टीम, कमिश्नरेट आगरा ।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh