Agra News: हाईकोर्ट में पेश कर दी झूठी रिपोर्ट, सदर इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

REGIONAL





उच्च न्यायालय की नाराजगी पर आनन- फानन में कार्रवाई

आगरा पुलिस द्वारा दी गई गलत जानकारी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। आनन-फानन में सदर थाने के इंस्पेक्टर चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में उपस्थित होने के लिए भेजे गए हैं।

मीडिया रिपोर्टों में मामला सदर थाने का बताया जा रहा है। यहां पर अंकुर शर्मा नामक व्यक्ति ने जिला न्यायालय में मनोज नामक व्यक्ति के खिलाफ चेक बाउंस संबंधी मुकदमा दायर किया था। कई बार पुलिस को प्रतिवादी के लिए वारंट जारी हुए, लेकिन पुलिस ने यह तामील नहीं कराए। इस पर वादी अंकुर शर्मा हाईकोर्ट चला गया। अंकुर शर्मा की याचिका पर हाईकोर्ट ने आगरा पुलिस से जवाब मांगा। सदर थाना पुलिस ने आगरा के पुलिस अधिकारियों को लिखकर दे दिया कि उन्हें वारंट प्राप्त नहीं हुए हैं। थाने की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने हाईकोर्ट में यही बात लिखकर दे दी। इस बात पर हाईकोर्ट ने आगरा न्यायालय से आख्या मांगी। आगरा न्यायालय ने वारंट और गैरजमानती वारंट की प्रति हाईकोर्ट में भेज दी। आगरा पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया।

सदर पुलिस की इस कारस्तानी के बारे में जानकर पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ सन्न रह गए। पुलिस कमिश्नर ने झूठी रिपोर्ट भेजने के मामले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी। इनमें इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, पूर्व चौकी प्रभारी सीओडी सोनू कुमार और दो कांस्टेबल शामिल हैं।

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर की जगह एडिशनल पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट में भेजा गया। वह पुलिसकर्मियों के निलंबन की रिपोर्ट लेकर गए हैं। कहीं हाईकोर्ट कोई बड़ी कार्रवाई न कर दे, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh