Agra News: ताज प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य पद पर हुआ रोमांचक और ऐतिहासिक मुकाबला

स्थानीय समाचार

आगरा। ताज प्रेस क्लब आगरा के कार्यकारिणी सदस्य पद के चुनाव में इस बार ऐसा रोमांच देखने को मिला, जो अब तक के क्लब इतिहास में बहुत कम देखने को मिला था। मतदान के परिणाम जब घोषित हुए तो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशी — शीतल सिंह और पंकज जैन — के बीच बराबर मत निकल आए। इस अप्रत्याशित स्थिति ने चुनाव परिसर में मौजूद सभी पत्रकारों और प्रत्याशियों के बीच उत्सुकता और रोमांच का माहौल बना दिया।

बराबरी की स्थिति को देखते हुए चुनाव अधिकारी विनोद कुमार ने निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दोनों प्रत्याशियों की सहमति से “लॉटरी सिस्टम” के माध्यम से निर्णय लेने का फैसला किया। इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया।

चुनाव अधिकारी के निर्देश पर दोनों प्रत्याशियों — शीतल सिंह और पंकज जैन — के नाम की पर्चियाँ तैयार की गईं और उन्हें एक पारदर्शी बॉक्स में डाल दिया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद जिला सूचना अधिकारी को बुलाया गया और उन्होंने सभी के सामने आंखें बंद कर एक पर्ची निकाली। जब वह पर्ची खोली गई तो उसमें शीतल सिंह का नाम लिखा हुआ था।

पर्ची खुलते ही पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। समर्थकों ने शीतल सिंह को घेरकर उन्हें बधाइयाँ दीं और मिठाइयाँ खिलाकर जश्न मनाया। वहीं, पंकज जैन ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए शीतल सिंह को गले लगाकर शुभकामनाएँ दीं।

चुनाव अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि यह निर्णय दोनों प्रत्याशियों की सहमति से, पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया गया है। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न रहे।

ताज प्रेस क्लब के इस चुनावी मुकाबले का यह अध्याय न सिर्फ लोकतांत्रिक परंपरा की मिसाल बना, बल्कि यह भी साबित किया कि पत्रकार बिरादरी आपसी सहयोग और सौहार्द से हर स्थिति का समाधान निकालने में सक्षम है।

Dr. Bhanu Pratap Singh