आगरा, 24 जनवरी। थाना खंदौली क्षेत्र में मुड़ी रोड पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर ने आगे चल रही एक कार को भी चपेट में ले लिया, जिससे कार सवार लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह मुड़ी रोड पर डंपर ने पहले ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो चालक मौसिम की मौत हो गई। इसके बाद डंपर ने कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क से उतरकर खेत में जाकर फंस गई।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर डंपर को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक ऑटो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल कार सवारों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Agra News: एमजी रोड पर 100 साल पुराने नाले का होगा कायाकल्प, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिए ‘स्थाई समाधान’ के निर्देश - January 25, 2026
- मतदाता जागरूकता में आगरा का मान: लखनऊ में सम्मानित हुए सुपरवाइजर जयेंद्र दीक्षित, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई पीठ - January 25, 2026
- Agra News: जवाहर पुल पर बोरे में मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त, ‘लव ट्रायंगल’ में कत्ल की आशंका, एक संदिग्ध हिरासत में - January 25, 2026