Agra News: डॉ. वेद भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि पर विज्ञान व्याख्यान माला, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा को मिला सम्मान

PRESS RELEASE

डॉ. वेद भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि पर विज्ञान व्याख्यान माला, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा को मिला सम्मान

आगरा। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, जालमा के पूर्व निदेशक एवं लैप्रोसी पेशेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व सचिव स्वर्गीय डॉ. वेद भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि पर विज्ञान व्याख्यान माला का आयोजन सोमवार को सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान, खंदारी, आगरा में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर दयाल (विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा) थे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ क्षय रोग विशेषज्ञ एवं एस.एन. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. ए.एस. सचान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी और डॉ. वेद भारद्वाज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

गरिमा भारद्वाज ने सोसाइटी का परिचय देते हुए बताया कि यह संस्था 1977 से कुष्ठ रोगियों की सेवा में कार्यरत है। डॉ. वेद भारद्वाज ने जीवनभर तन-मन-धन से कुष्ठ रोगियों की सेवा की।

इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रेनबो हॉस्पिटल के संस्थापक एवं स्वामी डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा को प्रथम डॉ. वेद भारद्वाज सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और उत्साह का क्षण है और वह भविष्य में भी डॉ. भारद्वाज के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर दयाल ने कहा कि डॉ. वेद भारद्वाज कर्मशील व्यक्ति थे और उन्होंने बच्चों में कुष्ठ रोग की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. ए.एस. सचान ने कहा कि उनका डॉ. भारद्वाज से 40 वर्षों का आत्मीय संबंध रहा है और वह उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

डॉ. डी.वी. शर्मा ने डॉ. भारद्वाज की सेवाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से भी आगे बताया। वहीं, डॉ. राजकमल ने संस्था की गतिविधियों को जालमा से जुड़ा हुआ बताया।

कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सक, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. मधु भारद्वाज ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संकल्प भारद्वाज ने दिया।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh