नवरात्रि व अग्रसेन जयंती पर सुंदर कांड, माधवी दिवस के रूप में मनाया

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भावपूर्ण समापन महिला समिति द्वारा माधवी दिवस के रूप में मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना की यात्रा व गरबा नृत्य प्रस्तुत किए वहीं विगत दिनों इस वैश्विक संक्रमण में हमसे दूर हुए सजातीय बंधुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि नाट्य रूप में दी गई जिसके प्रस्तुतीकरण से माहौल भावुक हो गया वह महोत्सव के समापन पर कुल देवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी की विशेष आरती कर इस कोरोना वायरस का समूल नाश व धन धान्य पूर्ण समाज की मनौती मांगी गई।

कोरोना यात्रा का संपूर्ण चित्र नृत्य के माध्यम से जोरदार प्रस्तुति दी

माधवी दिवस का शुभारंभ अग्रवाल महिला समिति की संयोजिका आशा अग्रवाल व मीरा अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से कुलदेवी महा लक्ष्मी जी के पूजन के साथ किया गया। समाज की महिलाओं द्वारा कोरोना यात्रा का संपूर्ण चित्र नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर इसके प्रारंभ काल से लेकर वर्तमान व भविष्य में फिर सब अच्छे दिनों की उम्मीद को जगाते हुए जोरदार प्रस्तुति दी वहीं वर्तमान नवरात्रों को देखते हुए मां भगवती को रिझाने हेतु महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। महिला समिति अध्यक्ष वंदना बंसल व मंत्री रेनू अग्रवाल द्वारा प्रथम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्वातिक अग्रवाल द्वितीय अनन्या अग्रवाल व तृतीय आध्या बंसल रही जिसकी निर्णायक अंजना अग्रवाल सुषमा अग्रवाल कुमकुम अग्रवाल रही वहीं लॉकडाउन के समय में हमारी जीवन शैली में बदलाव विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में मुदित अग्रवाल प्रथम निशा गोयल द्वितीय शिखा अग्रवाल तृतीय रही इस प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ दीपा अग्रवाल व उषा अग्रवाल रही महाराजा अग्रसेन जी की जीवन चरित्र के बारे में आप क्या जानते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम ग्रेसी अग्रवाल द्वितीय शौर्य अग्रवाल तृतीय समृद्धि अग्रवाल रही इस प्रतियोगिता की निर्णायक रजनी तायल व सुधा अग्रवाल रही।

सजातीय बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई, गंभीर काल से मुक्ति की प्रार्थना की गई

उपस्थित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल व प्रधानमंत्री सुरेश चौधरी द्वारा विगत दिनों हमारे बीच नहीं रहे। सजातीय बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई व कुल देवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी से इस गंभीर काल से मुक्ति की प्रार्थना की गई। सभा के संगठन मंत्री शशि भानु गर्ग ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहे सभी बंधुओं का आभार जताते हुए तीन दिवसीय जयंती महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका आशा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, वंदना बंसल, मंत्री रेनू अग्रवाल द्वारा सभी को माधवी दिवस की बधाई देते हुए भाग लेने वाली सभी समिति सदस्यों को उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर मीनाक्षी अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, रंजना बंसल, रचना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, छाया अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, राखी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

अग्रवाल क्लब परिवार ने नवरात्रि महाराजा अग्रसेन जयंती पर सुंदरकांड संगीत के साथ किया गया

माता के नवरात्रि महोत्सव एवं महाराजा श्रीअग्रसेन की जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन अग्रवाल क्लब परिवार की ओर से किया गया। सामाजिक संस्था अग्रवाल क्लब परिवार ने नवरात्रि एवं महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन संगीत मय ध्वनि के साथ किया गया जिसमें प्रभु श्री राम, परमभक्त हनुमान एवं मां दुर्गा रानी जी का गुणगान किया गया।


मां दुर्गा भवानी एवं भगवान श्री राम जी के अनेकों भजनों का भी गुणगान किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अजय कांत गर्ग अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा हनुमान जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया सभी उपस्थित सदस्यों एवं भक्तजनों ने संगीत मय ध्वनि के साथ रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का सत्संग करते हुए प्रभु भक्ति में अपनी लीनता का परिचय दिया। इस अवसर पर मां दुर्गा भवानी एवं भगवान श्री राम जी के अनेकों भजनों का भी गुणगान किया गया जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम स्थल भक्ति में हो गया। सरस्वती कुंड स्थित हनुमान जी मंदिर टेंट वालों की बगीची पर आयोजित कार्यक्रम में सभी लोग भगवान के चरणों में भक्ति में हो पहली नजर आई सभी भक्तजनों को प्रसाद बांटा गया एवं आम लोगों के लिए भी प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम का समापन हनुमानजी की आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, रामलीला सभा के प्रधान मंत्री मूलचंद गर्ग ,जगदीश प्रसाद बलरई वाले,संस्थापक अजय कांत गर्ग, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल मुकुट वाले, पवन अग्रवाल अडूकि वाले, कोषाध्यक्ष मनीष मोनू मित्तल मुकुट वाले, अग्रशक्ति अध्यक्षा श्रीमती जागृति अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले,धीरज गोयल, दिनेश गोयल, गौरव अग्रवाल टेंट वाले ,गौरव अग्रवाल सर्राफ ,प्रमोद गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, पूनम अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, सोनल मित्तल, विपिन मित्तल, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, विनीत गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पारुल अग्रवाल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh