आगरा। विभव ग्रांड हाइट, ताज नगरी पेज 2 पर सभी परिवारों की खुशियां देखते ही बनी। सभी परिवारों ने क्लब आंगन में डीजे की धुन पर स्टेज प्रोग्राम कर एक के बाद एक अपनी अपनी प्रस्तुति से जलवा बिखेरा।
रेपकोट सिंगिंग चुटकुले गीत भजन अनेकों गेम खेल कर सभी का मन मोहा। परिवार वालों का कहना था अब छोटे परिवार रह गए हैं हम सभी को एकता प्यार भाईचारे का परिचय देते हुए एक छत के नीचे बड़े परिवार की तरह आयोजन करते रहने चाहिए ताकि सभी में एकता बनी रहे। दीपावली के अवसर पर सभी ने मिलकर लक्ष्मी माता की प्रार्थना की व देश में सभी की सुख समृद्धि की कामना की।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य रूप से कार्यक्रम में समाजसेवी श्याम चांदनी भोजवानी व समिति के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपहार से सम्मानित किया मुख्य रूप से सरगुन, कमलप्रीत कौर, कमलदीप,नमिता मक्कड़, सोनिया मिश्रा, शालू मित्तल, गुंजनअरोड़ा, वर्षा सेंगर, सरदार रूपेंद्र सिंह, कुलदीप अरोड़ा, अविनाश सेंगर, कुलदीप अरोड़ा, अमृतपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह का सहयोग रहा।
- Dental Park Empanelled Under CGHS: Ghaziabad’s Leading Dental Centre Joins Central Government Health Scheme - April 23, 2025
- संवाद 2025 के मंच से व्यक्तिगत जिम्मेदारियों का आह्वान, दिग्गजों ने की अपील - April 23, 2025
- Agra News: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुआ हिरण, वाइल्डलाइफ एसओएस ने इलाज कर वापस जंगल में छोड़ा - April 22, 2025