Agra News: आगरा के भक्तों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो चांदी का छत्र और पोशाक

PRESS RELEASE

-चलो खाटू धाम,  निशान यात्रा एवं छप्पन भोग महोत्सव में अलौकिक श्रंगारित खाटू नरेश के दर्शन कर धन्य हुआ हर कोई

 − श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) ने किया भव्य यह आयोजन

 − इत्र और पुष्प वर्षा से सुगंधित हो उठा रींगस, राजस्थान में खाटू नरेश का दरबार, बैंडबाजों की धुन के साथ जयकारों की गूंज 

 – 23 दिसंबर को कोठी मीना बाजार में भजन संध्या संग होगा समापन, पूर्णिमा दीदी के स्वरों पर झूमेगा आगरा

आगरा। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू धाम में आगरा के श्याम भक्तों ने खाटू श्याम जी को जिस समय सवा किलो चांदी का छत्र अर्पित किया, खाटू धाम परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर खाटू नरेश का अलौकिक श्रंगार देखते ही बन रहा था। भक्ति से सराबोर इस माहौल में निरंतर हारे का सहारा के जयकारे लगते रहे।

दर पर तुम्हारे आए हैं, शीश के दानी खाटू सरकार, आपके लिए आगरा से छत्र की सेवा लाए हैं। मन में उठती भक्ति की हिलोरें मानो उमंग बनकर बहने लगी थीं। जैसे-जैसे पग आगे बढ़े, हारे का सहारा, श्याम हमारा की गूंज चहुंओर सुनाई देने लगी थी।

राजस्थान की खाटू नगरी रींगस में श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन यानि आज प्रधान गेस्ट हाउस से खाटू श्याम जी मंदिर तक छत्र यात्रा निकाली गयी। सभी श्याम सेवक पदयात्रा करते हुए बारी−बारी से सवा किलो वजन के चांदी के छत्र को सिर पर धारण कर चल रहे थे। भक्तिभाव से पूर्ण मनःस्थिति को बैंड बाजों की धुन पर गूंज रहे भजन और अधिक उत्साहित−ऊर्जित कर रहे थे।

श्याम सेवक परिवार द्वारा अर्पित जड़ाऊ पोशाक में रंग-बिरंगे फूल बंगले से सज्जित खाटू नरेश छप्पन भोग के मध्य दर्शन दे रहे थे। छत्र अर्पित करने के लिए जैसे ही श्याम प्रेमी मंदिर परिसर पहुंचे तो इत्र और पुष्पों की वर्षा से पूरा वातावरण सुगंधित हो उठा। छत्र अर्पित करने वालों संग हर भक्त के नेत्र भक्तिमय अश्रुओं से सजल हो उठे। सभी के मन में एक ही प्रार्थना थी, अबकी बार बुलाया है, हर बार बुलाना।

इससे पूर्व शुक्रवार देर रात तक रींगस के कला भवन में रजनी राजस्थानी के मधुर कंठ से निकले भक्तिमय भजनों पर देर रात तक श्याम भक्त झूमते रहे।

प्रमुख व्यवसायी अजय अवागढ़ ने यात्रा के बाद कहा कि मधुर ध्वनि में भजनों का आनन्द, बाबा का भव्य स्वरूप और यात्रा के लगभग मध्यांतरों में अमृतमयी स्वल्पाहार के साथ भाव-विभोर कर देने वाला स्वागत सत्कार बहुत ही आनन्दमयी था। तोरण द्वार पर आतिशबाजी देखकर दीवाली जैसा नजारा था। रजनी राजस्थानी के भक्तिमय भजनों की डोर से सभी भक्त रात्रि लगभग दो बजे तक आनन्दित होते रहे।

बीएम अग्रवाल निशान यात्रा में शामिल होने के बाद खुद को धन्य मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में हर छोटी से छोटी व्यवस्था का ध्यान रखा गया। रींगस में बाबा के भव्य स्वागत, भजन संध्या, और प्रसादी तक सब कुछ अत्यंत सुव्यवस्थित और भक्ति भाव से परिपूर्ण था। यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक रूप से आनंददायक थी, बल्कि इसमें शामिल हुए सभी लोगों के लिए अविस्मरणीय अनुभव भी बनी।

श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसंबर को कोठी मीना बाजार, आगरा में सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक विराट भजन संध्या होगी। श्याम प्रेमी वृंदावन की पूर्णिमा दीदी के भावपूर्ण भजनों का आनंद ले सकेंगे।

इस अवसर पर विशेष रूप से अजय बंसल, अजय अवागढ़, आलोक अग्रवाल, गौरव बंसल, रमेश अग्रवाल नमक, विकास गोयल, विपिन बंसल, पंकज अग्रवाल, अनूप गोयल, आकाश अग्रवाल, अनूप गोयल, संजय अग्रवाल, अमित गोयल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, रोहित गोयल आदि का उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Dr. Bhanu Pratap Singh