आगरा। शेयर बाजार में छह गुना मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने ताजगंज निवासी एक ठेकेदार से 84.80 लाख रुपये की ठगी कर डाली। ठगों ने व्हाट्सएप कॉल और नकली वेबसाइट के जरिये पहले भरोसा जीता, फिर धीरे-धीरे खाते खाली करा दिए। अब पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित राजू शर्मा, जो होटल रिपेयरिंग का ठेका लेते हैं, के अनुसार यह ठगी 9 मार्च से शुरू हुई। उन्हें पहले लक्ष्मी गोपाल नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर संपर्क कर एक विदेशी शेयर ट्रेडिंग कंपनी एसएसजीए स्टॉक एकेडमी में निवेश का प्रस्ताव दिया। फिर कंगना शर्मा नाम की महिला ने खुद को न्यूवामा कंपनी का प्रतिनिधि बताया और एक ऐप डाउनलोड कराया।
धीरे-धीरे अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़कर उन्हें भरोसे में लिया गया। शुरुआती निवेश 50 हजार से शुरू होकर बढ़ते-बढ़ते 84.80 लाख रुपये तक पहुंच गया। ऐप में उन्हें दिखाया गया कि उनका मुनाफा चार करोड़ रुपये हो चुका है, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो टैक्स और प्रोसेसिंग के नाम पर और रकम मांगी गई।
ठगी का अहसास होने पर राजू शर्मा ने पहले 29 अप्रैल को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। अब उन्होंने आगरा साइबर थाने में विधिवत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इन सावधानियों से बच सकते हैं इन ठगों से
-अनजान लोगों की निवेश सलाह से बचें।
-किसी भी लिंक या ऐप को बिना जांच डाउनलोड न करें।
-मुनाफे का लालच ठगी में बदल सकता है।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025