आगरा। भाजपा के पार्षदों ने केंद्र और प्रदेश सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में गुरुवार को नगर निगम के सदन में आयोजित की गई कार्यशाला का इसलिए बहिष्कार कर दिया क्योंकि इसके बारे में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और पार्षदों को प्रापर सूचना नहीं दी गई थी।
ज्ञातव्य है कि इस योजना के तहत यूपी भर में 25 लाख घरों पर सोलर रूफटाप संयत्रों की स्थापना होनी है। आगरा में इसके तहत 1.30 लाख सोलर संयंत्र लगाए जाने हैं। इसी योजना की जानकारी देने के लिए गुरुवार को 11 बजे से नगर निगम सदन में कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था।
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त की ओर से इस बारे में जारी किए गए एक पत्र को महापौर और पार्षदों को संबोधित किया गया है। बताते हैं कि अपर नगर आयुक्त का यह पत्र नगर निगम सचिवालय की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया गया।
पार्षदों की नाराजगी इस बात पर थी कि 11 बजे से होने वाली कार्यशाला की सूचना सुबह 10 बजे ग्रुप पर डाली गई। इस सूचना पर कई पार्षद सदन में पहुंच भी गए थे, लेकिन भाजपा पार्षद दल के नेता प्रकाश केशवानी ने इस पर आपत्ति जताई। वरिष्ठ पार्षदों का कहना था कि प्रापर सूचना नहीं दी गई।
वरिष्ठ पार्षदों ने इसकी सूचना महापौर को दी। उन्होंने भी सूचना देने के इस तरीके पर आपत्ति जताई। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों ने नगर निगम के सदन कक्ष में पहुंच चुके पार्षदों को बाहर बुला लिया। सदन कक्ष खाली होने पर नगर निगम अधिकारियों में खलबली मच गई।
इसके बाद नगर निगम अधिकारी पार्षदों को सदन कक्ष में बुलाते रहे, लेकिन पार्षदों ने कह दिया कि पहले महापौर से बात करें, तभी वे कार्यशाला में आएंगे। इसका नतीजा यह हुआ कि यह कार्यशाला नहीं हो सकी।
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025